ग्राम बिनैका में “प्रफुल्ल कृषक साथी” कृषि केंद्र का शुभारंभ, जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे रहे मुख्य अतिथि

ब्यूरो महेंद्र सिंह राय

मस्तुरी: ग्राम बिनैका में शनिवार को “प्रफुल्ल कृषक साथी” कृषि केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस केंद्र की स्थापना किसानों की सुविधा एवं कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के उद्देश्य से की गई है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री ज्वाला बंजारे रहे, जिन्होंने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री बंजारे ने कृषि क्षेत्र के सशक्तिकरण हेतु ऐसे केंद्रों की आवश्यकता पर बल दिया और इसे ग्रामीण किसानों के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।

कृषि केंद्र के संचालक योगेश मेरी ने जानकारी दी कि इस केंद्र पर किसानों को उचित मूल्य पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, मृदा परीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु:

  • निःशुल्क मृदा परीक्षण सेवा
  • कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध कराना
  • महिला किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण योजना

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पुरेना ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन फलित कुमार पाटले द्वारा किया गया।

विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
सरपंच प्रतिनिधि गुलशन कुमार भारते, पंचगण लोकनाथ बंजारे, मदनलाल बंजारे, अजीत जांगड़े, चंद्र कुमार, अशोक सोनी सहित कई अन्य ग्रामीण नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जैसे धनीराम घोंसले, सुखसागर घोंसले, रामफल जांगड़े, कृष्णा यादव, बहादुर जांगड़े आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणजन, किसान एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने “प्रफुल्ल कृषक साथी” कृषि केंद्र की स्थापना को ग्राम बिनैका के कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्वागतयोग्य पहल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!