रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में नमो ऐप के उद्घाटन सत्र को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, तथा माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश सह संयोजक, क्षेत्रीय प्रभारी, प्रशिक्षण प्रभारी, नारी शक्ति टीम, PRD टीम, नमो ऐप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक और मंडल संयोजक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नमो ऐप की उपयोगिता और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। बताया गया कि नमो ऐप के माध्यम से नागरिक सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
इस मौके पर भागलपुर जिले से प्रीति शेखर, ज्योति दालुका, विजय मित्रा मंडल, पूनम शर्मा, लक्ष्मी कुशवाहा, मृणाल शेखर, अर्जित शाश्वत (AVN पूर्व प्रत्याशी) और मनीष दास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड कर जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।
