किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट
किशनगंज: पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार के निर्देशानुसार दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा एस.एस.बी. (सीमा सुरक्षा बल) एवं ए.पी.एफ. (आर्म्ड पुलिस फोर्स, नेपाल) के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से बॉर्डर पेट्रोलिंग एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई।
इस संयुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत सीमा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना तथा दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
बैठक के दौरान दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने आपसी सूचना साझा करने, सीमावर्ती गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने और तस्करी, शराब, नकदी एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध आवाजाही या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय से ही चुनावी अवधि में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
