गलगलिया (किशनगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया इन दिनों सूखे नशे के कारोबार का हब बन चुका है। सुबह से देर शाम तक नेपाल व बंगाल से बड़ी संख्या में लोग यहां ब्राउन शुगर जैसे नशे का सेवन करने के लिए पहुंचते हैं। लगातार बढ़ते नशा कारोबार को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
बुधवार को गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार और भातगांव एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से दरभंगिया टोला, वार्ड नंबर 06 में स्थित एक घर पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें बताया गया था कि आरोपी अपने घर में ब्राउन शुगर सेवन और बिक्री करता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया और विधिवत तलाशी ली। तलाशी में घर के अंदर सिगरेट के टुकड़े, एल्युमिनियम फॉयल, और नशे का सामान फैला हुआ मिला। इसके अलावा संदिग्ध ब्राउन शुगर जैसा 260 ग्राम मादक पदार्थ, 52,740 नेपाली रुपये, 42,190 भारतीय रुपये, 7 मोबाइल फोन, 393 ग्राम चांदी, 29 ग्राम सोना, और दो वजन मशीन बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों — मो. सोनू (26 वर्ष) और मो. इकबाल (28 वर्ष), दोनों पिता जुनेद, निवासी लकड़ी डिपो, थाना गलगलिया — को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के साथ सिपाही किरण कुमारी, चौकीदार विनोद कुमार राय, गोपाल कुमार, सुमन कुमार, रोशन नैना, और एसएसबी के एएसआई भगवत सिंह, सुरेंद्र, राहुल अशोक, अविनाश शर्मा, बंदी भगत, बी सायन, सुष्मिता घोष आदि शामिल थे।