रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार।।
भागलपुर के समाहरणालय गेट के पास आवेदन के साथ अपनी दास्तां सुनाया बेगूसराय के छोटू कुमार/पिता – अनिल कुमार महाराज साकिन/ रजौरा /थाना – साहेबपुर कमाल ,जिला – बेगूसराय के रहने वाले ने बताया कि मैं भागलपुर डी आईजी साहेब को अमरपुर थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया क्योंकि इन्होंने मेरी महिंद्रा कंपनी की लाल रंग की ट्रैक्टर को जबरदस्ती बेरमा गांव के लल्लू झा के घर पर पुआल लेने जा रहे थे घर के समीप गाड़ी नंबर BR 10 GS 7083 को बेरमा गांव के रास्ते से दो उक्त पुलिस कर्मी जिनका नाम मालूम नहीं है मुझे पर मेरे ट्रैक्टर के चालक मनीष कुमार ने बताया फोन पर मुझे की भईया गाड़ी और लेवर को पकड़ कर थाने के अंदर ले जाकर थाना प्रभारी ने दूसरी गाड़ी का बालू अपनी गाड़ी पर लधवा रहे तभी मैंने बात थाना प्रभारी से किया वो गाली गलौज करने लगे जबरन केश संख्या 912/2025 दर्ज कर दिया है इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरकक्षक एवं गृह मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी को आवेदन दिया हूं मुझे अमरपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस औचक निरीक्षक वीरेंद्र कुमार साह ने षडयंत्र के द्वारा मेरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया साथ ही लेबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि कोई अपराधिक कार्य नहीं हुई है सिर्फ और सिर्फ खनन विभाग द्वारा भी ऐसी कोई पदाधिकारी का हस्तक्षेप नहीं देखने को मिला इस तरह से मुझे और मेरे गाड़ी के साथ लेबर को नहीं छोड़ा जबकि मैंने बहुत गुहार लगाया अब आगे की कार्रवाई बड़े पदाधिकारी करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है अगर यहां नहीं सुना गया मेरे आवेदन को तो फिर में गृह मंत्री सम्राट चौधरी के पास जाऊंगा ।।
