किशनगंज। बुनियाद केंद्र, किशनगंज में शुक्रवार को दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी आलोक कुमार भारती ने की।
यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार पटना एवं एसएसयूपीडब्ल्यूएस (सक्षम), समाज कल्याण विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत संचालित हो रहा है। इस पहल को “सुरक्षित शुक्रवार” नाम दिया गया है। इसके तहत बिहार के सभी अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केंद्रों में एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से दिव्यांगजनों को आपदा से बचाव और सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर आलोक कुमार भारती ने कहा, “दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्हें आपदा की स्थिति में सुरक्षित रखने के लिए ऐसे प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण हैं। हमारा उद्देश्य है कि वे आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को भी जागरूक कर सकें।”
वहीं प्रशिक्षण में शामिल एक प्रतिभागी अनीता देवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस तरह के कार्यक्रम से हमें आत्मविश्वास मिलता है। अब हमें आपदा के समय क्या करना चाहिए, इसकी सही जानकारी मिल गई है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा की स्थिति में आत्मनिर्भर बनाना और समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना है।
