संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर।मंगलवार की रात भागलपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चकचंदा पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चियों ने आंगन एवं छत पर चावल के आटे से चौक सजाया और मिट्टी के दीप जलाकर चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया।

पर्व की मान्यता है कि इस दिन पुत्र की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर चंद्रदेव की पूजा की जाती है। शाम होते ही घर-घर में पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद बच्चों को फल, मिठाई और खिलौने बांटकर परंपरा का निर्वाह किया।
ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं ने सामूहिक रूप से तालाबों व खुले स्थानों पर एकत्र होकर पूजा-अर्चना की। बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि चकचंदा पर्व सदियों से चली आ रही आस्था और परंपरा का प्रतीक है।
बच्चों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। देर रात तक घरों में पूजा-अर्चना और गीत-संगीत का कार्यक्रम चलता रहा, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास का माहौल बना रहा
