चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ समेत पांच शूटर कोलकाता से गिरफ्तार, तीन मददगार पटना-बक्सर से दबोचे गए

पटना, :चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुख्य शूटर तौसीफ समेत पांच शार्पशूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में शामिल तीन स्थानीय मददगारों को पटना और बक्सर से भी हिरासत में लिया गया है।

STF की इस कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की है कि तौसीफ इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है, जो घटना के बाद फरार चल रहा था। उसे और अन्य चार शूटरों को पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से एक गुप्त अभियान के तहत पकड़ा गया।

वहीं, पटना और बक्सर से पकड़े गए तीन सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने शूटरों को ठिकाना, संसाधन और फरारी के दौरान मदद पहुंचाई थी। इनसे पूछताछ के बाद STF को कई अहम सुराग मिले हैं, जो हत्या की साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

STF अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही सभी आरोपियों को बिहार लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

हत्याकांड से जुड़ी यह कार्रवाई राज्य पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *