संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर। छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मारवाड़ी कॉलेज इकाई के नेतृत्व में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर परिसर में “छात्र–युवा संकल्प – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति दिवस समारोह 2025” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय झा, अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोक मोर्चा, भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार प्रसून, युवा प्रदेश महासचिव अमित कुमार एवं छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के विचारों, मूल्यों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र–युवाओं में संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान एवं बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेमिनार सत्र में वक्ताओं ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन संघर्ष, सादगी, ईमानदारी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति एवं सामाजिक चेतना के भाव से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. संजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का संपूर्ण जीवन सादगी, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करते हैं।
अति विशिष्ट अतिथि सुमन कुमार प्रसून ने कहा कि युवा और छात्र ही देश के भविष्य हैं। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के आदर्शों को आत्मसात कर युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
वहीं युवा प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने कहा कि छात्र–युवा संकल्प जैसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम हैं। इससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।
इस अवसर पर छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचार हमें सत्य, समाजवाद और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा निरंतर छात्र हित, सामाजिक जागरूकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
युवा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना को मजबूत करते हैं। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।
विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा ने कहा कि छात्र–युवा संकल्प जैसे आयोजन विश्वविद्यालयी वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और विद्यार्थियों को वैचारिक रूप से समृद्ध बनाते हैं।
छात्र जिला अध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि छात्रों को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी जैसे महान व्यक्तित्वों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र नेता एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहीं। इस मौके पर शुभम, रमन, आर्यन झा, मोहित झा, अभिनन्दन, रूपप्रताप, निलेश, बिट्टू, वसीम, मनीष एवं गौरव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।
अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश द्वारा किया गया।
