मोतिहारी, सुगौली।
मोतिहारी जिले के सुगौली नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन रोड वार्ड नंबर 6 निवासी एक गरीब परिवार के डेढ़ साल के बच्चे छोटू कुमार की नाले में गिरने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम से ही बच्चा गायब था। काफी खोजबीन के बाद जब नाले का स्लैब हटाया गया, तो बच्चे का शव अंदर से बरामद हुआ। मृतक के पिता कृष्णा साह ने नगर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार आवेदन देने के बावजूद नाले पर स्लैब नहीं लगाया गया। यही लापरवाही बच्चे की मौत का कारण बनी।
घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की और मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पंचायत और प्रशासन की उदासीनता की वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
