किशनगंज, 15 जुलाई 2025: जन निर्माण केंद्र किशनगंज की टीम ने रेलवे स्टेशन पर बाल श्रम और बाल व्यापार के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से कुल 08 संभावित बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
जांच में पाया गया कि ये सभी बच्चे देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में कार्य हेतु यात्रा कर रहे थे। मुक्त किए गए सभी बच्चों को स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कर बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बाल कल्याण समिति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सभी बच्चों को बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया। समिति के निर्देशानुसार सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से बाल गृह कटिहार भेजा गया, जहां उनकी देखरेख की जाएगी।
जन निर्माण केंद्र द्वारा यह पहल बाल सुरक्षा और तस्करी के विरुद्ध एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है।