पानिटंकी, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी की ‘सी’ कंपनी ने सुरक्षा को नई मजबूती देते हुए एक चीनी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 28 जुलाई को दोपहर करीब 3:50 बजे पानिटंकी के नए व्यापार एवं पारगमन पुल पर की गई।
एसएसबी की बॉर्डर इंटरएक्शन टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उस व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से दो स्विस पासपोर्ट बरामद हुए, जिनमें अलग-अलग नाम — खमरीचांग त्सेतन गुरमे और सेंगेत्सांग कर्मा जिमी — दर्ज थे। इसके अलावा उसके पास एक फर्जी नेपाली नागरिकता कार्ड भी मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की उपस्थिति में संयुक्त पूछताछ की जा रही है।
पूरी प्राथमिक जांच और चिकित्सीय परीक्षण के बाद चीनी नागरिक को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए खोरीबाड़ी पुलिस थाना को सौंप दिया गया है।
एसएसबी और अन्य एजेंसियों द्वारा सीमा पर सुरक्षा और सतर्कता के इस स्तर की सराहना की जा रही है।