चुरली पंचायत में जलजमाव से ग्रामीण परेशान, रोड नीचे और नाला ऊपर होने से नहीं हो रही निकासी

ठाकुरगंज (किशनगंज): किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित गुलशनभीटा गांव में जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां सड़क और नाला दोनों मौजूद हैं, लेकिन बारिश के समय पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे सड़क पर पानी जमा हो जाता है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इंजीनियरिंग की लापरवाही के कारण नाला सड़क से ऊंचा बना दिया गया है। इसके चलते सड़क पर पानी रुक जाता है और नाले में बहाव संभव नहीं हो पाता। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी बहने लगता है, जिससे सड़क नहर जैसी प्रतीत होती है।

नाले का निर्माण तो किया गया है, लेकिन उसकी ऊंचाई और ढलान सही न होने के कारण पानी उसमें प्रवेश नहीं कर पाता। उल्टे, कई बार नाले का गंदा पानी ही सड़क पर फैलने लगता है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

इस सड़क से कुर्लीकोर्ट, एसएसबी कैंप, स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से आते-जाते हैं। जलजमाव के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और स्थानीय प्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *