किशनगंज:
पूर्व विधायक कमरुल होदा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उनके कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और पुर्णिया विधायक शकील अख्तर मौजूद रहे।
कमरुल होदा पहले भी किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस में उनके शामिल होने को सीमांचल क्षेत्र में पार्टी संगठन के लिए बड़ी मजबूती माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने “देश बचाओ, संविधान बचाओ” के नारे लगाए और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कमरुल होदा का अनुभव और जनता के बीच उनकी पकड़ कांग्रेस को आगामी चुनावों में लाभ दिलाएगी। वहीं, समर्थकों ने उम्मीद जताई कि उनके नेता कांग्रेस के मंच से क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे।
