संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर/बिहार।
भागलपुर। स्मार्ट सिटी भागलपुर के स्टेशन चौक मेडीकल गली में विगत कई वर्षों से घर के जमीन के लिए आपस में चचेरे भाई लड़ते दिख रहे हैं। ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन चौक के समीप शुभ लक्ष्मी मेडिकल और बीएन मेडिकल के मालिक के बीच दो दिनों से महासंग्राम चल रहा है। वहीं प्रथम पक्ष के निलेश कुमार झुनझुनवाला और उसकी मां ने अपने ही चचेरे भाई मुरारी झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला पर जबरदस्ती दुकान में ताला जड़ने और वेल्डिंग करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने इस आरोप को सिरे से खारीज करते हुए कहा कि उक्त दुकान मेरी जागिर है तो मैंने ताला लगाया। हालांकि इस मामले को लेकर ततारपुर थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात बताई है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि उभय पक्षों में कोर्ट में मामला दर्ज है वर्षों से उभय पक्षों में लड़ाई झगड़ा चलते आ रहा है। बहरहाल अभी दोनों पक्षों में शीतयुद्ध चल रहा है। आखिर उक्त दुकान है किसका यह तो जांच का विषय है…..
बाइट-निलेश झुनझुनवाला, प्रथम पक्ष
बाइट-निलेश झुनझुनवाला की मां, प्रथम पक्ष
बाइट-मुरारी झुनझुनवाला, द्वितीय पक्ष
बाइट-बालमुकुंद झुनझुनवाला, द्वितीय पक्ष
