रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अंचल में दलालों का बोलबाला बढ़ने से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। शनिवार को सुल्तानगंज के अजीत कुमार अपने समर्थकों और स्थानीय जनता के साथ भागलपुर आयुक्त कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपकर अंचल कार्यालयों से दलालों को हटाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि अंचल कार्यालय में बिना दलालों के कोई भी कागजी कार्य संभव नहीं है। आम किसान, मजदूर और युवा जनता को जबरन राजस्व नियमों में फंसा कर रुपये ऐंठे जाते हैं। आय, जाति, आवासीय और अन्य प्रमाण पत्रों के लिए भी दलालों की चंगुल से गुजरना पड़ता है।
अजीत कुमार ने आरोप लगाया कि दलालों पर नेताओं की छत्रछाया है, जिसके कारण कर्मचारी भी मजबूर हैं। जनता को सरकारी दस्तावेजों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।
आयुक्त महोदय ने ज्ञापन लेने के बाद भरोसा दिलाया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जनता अब सवाल कर रही है कि आखिर कब तक अंचल कार्यालयों में दलालों का अड्डा कायम रहेगा?
