रिपोर्ट – अमित कुमार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री विजय सिन्हा इन दोनों जिलावार जमीन संबंधित मामलों की समीक्षा कर रहे हैं जमीन परिमार्जन ,मोटेशन, वर्षों से जमीन को लेकर पेंडिंग मामले को लेकर या अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाहियों पर फीडबैक ले रहे हैं इसी मद्दे नजर भागलपुर के टाउन हॉल में भी भूमि जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा संवाद किए इसको लेकर आज विजय सिन्हा ने भागलपुर में पहुँचकर अनेकों जनता की अनेकों समस्याओं को सुना जिसमें कई किस्म के भूमि सुधार संबंध को लेकर आवेदन को सुना गया वहीं आए जनता ने सुनवाई के दौरान कुछ मांगे भी रखा जिसमें की जनता ने भूमिहीन को जल्द स्थापित करने का नारा के साथ बताया ,वहीं दरियापुर के आए एक नागरिक राम मिश्रा ने कहा कि मैं शाहकुंड प्रखंड से हूं मेरा आवेदन संख्या 152 मिला है मेरी 6 महीने से दाखिल खारिज नहीं हुई है इस कारण मैं जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी बात को रखा ।वहीं उपस्थित प्रमंडलीय जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी,जिला प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार , एडीएम दिनेश राम, प्रमोद कुमार डी डी सी,एस एस पी हृदयकांत,
