भागलपुर।
गोराडीह प्रखंड के कासिमपुर गांव इटावा से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहा है। युवक निडर होकर कट्टा लहराता दिखाई दे रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि हमारे चैनल द्वारा नहीं की जा सकी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदय कांत ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। इसके संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और गोराडीह थाना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कृत्य से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है और गांव का माहौल खराब होता है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच कब तक पूरी होती है और इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
