अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, जिलेभर में जगमगाए छठ घाट

रिपोर्ट – मोहम्मद मुजाहिद, किशनगंज

किशनगंज। सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। शोमवार की संध्या को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की।

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। घाटों पर रंग-बिरंगी रोशनी, फूल-मालाओं और दीपों से पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था। श्रद्धालु महिलाएं पीतवस्त्र धारण कर डूबते सूर्य को दूध, जल, फल और ठेकुआ का अर्घ्य अर्पित करते दिखीं।

किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने घाटों पर पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित की थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह चार दिवसीय लोकपर्व संपन्न होगा। छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

छठ घाटों की जगमगाती रोशनी और भक्तिमय माहौल ने पूरे किशनगंज जिले को छठमय बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!