डायल-112 गाड़ी की टक्कर से किशोरी की मौत, शव सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-80 पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। डायल-112 की तेज रफ्तार गश्ती गाड़ी ने सड़क पार कर रही एक 10 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के कुर्बान निवासी मोहम्मद अबरार की पुत्री मंतशा (10) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंतशा अपने परिजनों के साथ बेड़ा बसाने जा रही थी, तभी एनएच-80 पर डायल-112 की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जुट गए और सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डायल-112 की टीम लापरवाही से गाड़ी चला रही थी, जिसके कारण मासूम की जान गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एनएच-80 पर तेज रफ्तार वाहन रोजाना दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता।

घटना की सूचना पर बाईपास थाना सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक जिम्मेदार पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!