संवाददाता अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर
भागलपुर जिले के जीरोमाइल स्थित डिज़्नीलैंड मेला बुर्ज खलीफा का भव्य उद्घाटन नगर निगम के उपमेयर डॉ. सलाउद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार मेले में दर्शकों के लिए कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं।
उपमेयर ने बताया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण रूस से आई जलपरी (Mermaid Show) होगी। साथ ही मेले परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि परिवार और बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो।
मेले के आयोजक कमल जायसवाल ने बताया कि रूसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत जलपरी शो दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी की अनुमति से यह मेला 60 दिनों के लिए स्वीकृत किया गया है, जो 5 दिसंबर से 5 फरवरी तक चलेगा।
वहीं, संचालक डब्लू. जायसवाल ने भागलपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार, बच्चों और युवा साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद लें। उन्होंने कहा, “आप सभी का आपके अपने शहर के डिज़्नीलैंड बुर्ज खलीफा में हार्दिक स्वागत है।”
