किशनगंज में मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

किशनगंज,

निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने मंगलवार को किशनगंज समाहरणालय परिसर से चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक चलने वाले दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान जिले के सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी देना और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना है।

जागरूकता रथ विभिन्न मतदान केंद्रों और प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर लोगों को निर्वाचक सूची पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *