रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा आज सबौर प्रखंड के राजंदीपुर और फड़का पंचायत सन्हौला का तरार पंचायत सहित कई कार्य स्थलों का भ्रमण कर वहां चल रहे किसानों का ई- केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन (एफ आर) कार्य का निरीक्षण किया। वह किसानों से वार्ता कर ई केवाईसी तथा एफ आर कार्य की गति का फीडबैक लिया उल्लेखनीय है की बिहार के सभी प्रखंडों में, सभी पंचायतों में किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी और कृषि संबंधवायक द्वारा प्रत्येक किसान का ई- केवाईसी और एफ आर किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि ई- केवाईसी और एफआर पीएम-किसान सम्मान निधि और अन्य कृषि सेवाओं को सुचारू रूप से प्राप्त करने के लिए ज़रूरी हैं। जिसमें आधार प्रमाणीकरण के ज़रिए पहचान सत्यापन किया जाता है, जो अब मोबाइल ऐप या कियोस्क (CSC) पर फेस ऑथेंटिकेशन या OTP से घर बैठे भी किया जा सकता है।एफआर, आधार और भूमि रिकॉर्ड को जोड़कर एक डिजिटल डेटाबेस बनाता है, जिससे पारदर्शिता आती है और योजनाओं के वितरण में आसानी होती है। इसके लिए आधार और मोबाइल नंबर आवश्यक है।
