किशनगंज/कोचाधामन।
जिला पदाधिकारी (डीएम) ने शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पंचायत स्तर पर चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, जल-जीवन-हरियाली मिशन, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण और राशन वितरण की प्रगति का आकलन किया।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया और कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), सर्किल अधिकारी (CO) सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने कहा कि जिन योजनाओं में देरी या अनियमितता पाई जाएगी, उनके लिए संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।