डॉ. जावेद आज़ाद ने ठाकुरगंज में किया दौरा, वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर की अपील

ठाकुरगंज, किशनगंज | किशनगंज के सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने शुक्रवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे वोटर लिस्ट में अपने नाम का ऑनलाइन वेरीफिकेशन अवश्य कराएं।

डॉ. जावेद ने कहा, “यह बहुत जरूरी है कि वोटर लिस्ट में सभी योग्य नागरिकों का नाम हो और किसी का नाम न छूटे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी गलत आदमी का नाम वोटर लिस्ट में न जुड़े।”

उन्होंने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सही और अद्यतन मतदाता सूची बेहद जरूरी है। सांसद ने युवाओं और पहली बार वोट देने वालों से विशेष रूप से आगे आने और खुद को मतदाता सूची में दर्ज कराने का आह्वान किया।

डॉ. आज़ाद ने बूथ स्तर पर बीएलओ के संपर्क में रहकर काम को गंभीरता से लेने की बात कही और प्रशासन से भी अपील की कि इस प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।

इस अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *