भागलपुर।सुभम कुमार
पुलिस उपाधीक्षक (नगर-2) राकेश कुमार ने मंगलवार को मोजाहिदपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में प्रतिवेदित कांडों की विस्तृत समीक्षा की और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
डीएसपी ने स्पष्ट कहा कि थाना स्तर पर लंबित फाइलों और पुराने मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित पक्षों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कांडवार जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी पुराने मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान भी प्रत्येक कांड की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया है और मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए विशेष पहल की जा रही है।
