ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत EVM डेमोंस्ट्रेशन

ठाकुरगंज (किशनगंज): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) गतिविधियों के अंतर्गत ईवीएम (EVM) का डेमोंस्ट्रेशन किया गया।

इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से प्रशिक्षित कर्मियों ने ग्रामीणों व मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीन के संचालन की विस्तृत जानकारी दी। मतदाताओं को समझाया गया कि वोट डालने की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और गोपनीय है।

डेमोंस्ट्रेशन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने मशीन पर प्रायोगिक मतदान कर यह समझा कि उनका वोट सही उम्मीदवार तक सुरक्षित रूप से पहुँचता है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और मतदाताओं में भरोसा जगाना है। आने वाले चुनाव में हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यही इस कार्यक्रम की सफलता होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!