रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर।
सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में दिनांक 17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को दीपोत्सव एवं छठ पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि छात्रों के मन में अपने पर्व एवं त्योहार के प्रति आस्था एवं विश्वास होना चाहिए ।लोक एवं आस्था का महापर्व छठ एवं दीपोत्सव संदेशों से भरा हुआ है। यह हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है ।बच्चों के मन में इस पर्व के प्रति आस्था का भाव अवश्य होना चाहिए। दीपावली एवं छठ पर्व अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में भी मनाया जाता है ।इस अवसर पर छात्रों के द्वारा बहुत ही सुंदर गीत एवं अनेक प्रकार के अभिनय से युक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दीपावली एवं छठ पर आधारित पर्व की सुंदर प्रस्तुति सभी के मन को मोह लिया । मौके पर पवन पंजियारा ,हरिशंकर द्विवेदी, रतन पाठक, शान्तनु आनंद, संजीव मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, महेश कुमर, विनोद कुमार पांडे एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
