रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर /बिहार
जागरूकता रैली का आयोजन
फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी के उन्मूलन हेतु प्रखंड जगदीशपुर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया । वहीं प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बी पी मंडल के नेतृत्व में मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने संबंधित नारे के साथ रैली निकाल कर आम जन को जागरूक किया । इस कार्यक्रम में विभिन्न जगह प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, वासुदेव,आनंद कुमार सिंह, राजकिशोर ठाकुर, राजन झा ,बिवेकानंद झा,प्रणव कुमार पाण्डेय, सुभाष चंद्र पासवान, शिक्षक वीणा कुमारी , शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा , प्रज्ञा , प्रीति कुमारी , फूल कुमारी , सोनी कुमारी , दुर्गा कुमारी , पुष्पलता कुमारी , भारती कुमारी , अमित कुमार सिंह, निर्भय कुमार सहित शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे ।
