बुढ़नई/काशीबाड़ी:
मासूम क्लब काशीबाड़ी के बैनर तले आयोजित स्वर्गीय मास्टर जहांगीर आलम ट्रॉफी (फुटबॉल टूर्नामेंट) का मंगलवार को काशीबाड़ी मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया और दो मुकाबले खेले गए।
पहला मैच “मिल्लत क्लब, भागखरना” और “न्यू सिजन क्लब, दहीबासा” के बीच खेला गया, जिसमें मिल्लत क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मुकाबला जीत लिया।
वहीं, दूसरा मैच “राही फुटबॉल क्लब, गिदिग्गोला” और “एफसी जूनियर बॉयज, मागुरजान पोठिया” के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में एफसी जूनियर बॉयज ने 1-0 से राही फुटबॉल क्लब को हराकर जीत दर्ज की।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के तहत अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा, जिसमें “युवा फुटबॉल क्लब, टप्पू शरीफ” और “महानंदा स्पोर्टिंग क्लब, खरन” के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। आयोजक मंडल एवं दर्शकों में उत्साह का माहौल देखा गया।