किशनगंज में 405 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज।
जिले के सुखानी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 405 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक पिकअप वाहन व मोबाइल फोन भी जप्त किया गया तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक किशनगंज के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 24 सितंबर को सुखानी थाना को सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है।

सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रूबी कुमारी के नेतृत्व में एनएच-327-ई स्थित तातपौवा गाँव मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रहे उजले रंग के पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर-WB73H0158) को रोका गया। तलाशी में वाहन से कुल 405 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन, एक मोबाइल फोन और तस्कर पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष, पिता अशोक राम, निवासी- पुषा, वार्ड संख्या-6, थाना पुषा, जिला समस्तीपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी के बाद बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुखानी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में शामिल सदस्य:

  • पु०अ०नि० रूबी कुमारी, थानाध्यक्ष, सुखानी थाना
  • पु०अ०नि० विजय पासवान, सुखानी थाना
  • सि०/470 रामअवतार यादव, सशस्त्र बल सुखानी
  • सि०/467 अरूण कुमार, सशस्त्र बल सुखानी
  • गृ०020 शीला देवी, सुखानी थाना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!