आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के पूर्ववर्ती छात्र प्रतीक राज़ को बिहार सरकार ने “खेलकूद का सर्टिफिकेट लाऔ और नौकरी पाऔ” योजना के तहत सरकारी नौकरी दिया।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर /बिहार

ज्ञात हो कि प्रतीक राज़ प्रारंभ से ही विद्यालय , प्रांत, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं। बिहार सरकार के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भी पहचान बनाकर नवीन कृतिमान स्थापित किए हैं। इनका भागलपुर समाहरणालय में लिपिक के पद पर नियुक्ति हुई है। आज इन्हें आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर के विशाल केशव सभागार के वंदना स्थल पर प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार जी ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर भैया प्रतीक राज़ ने जीवन में अनुशासन एवं खेलकूद के महत्व को बताते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सुमंत कुमार जी ने कहा कि प्रतीक राज़ की इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और यह उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से न केवल छात्रों का व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। प्रधानाचार्य जी ने प्रतीक राज़ को बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए तैयार है। उक्त अवसर पर खेलकूद प्रमुख वीरेंद्र किशोर राय के साथ ही साथ समस्त आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!