ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज
ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आस्था आई केयर, ठाकुरगंज की ओर से महावीर स्थान, ठाकुरगंज में एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक सऊद असरार ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के बाद विधायक सऊद असरार ने भी स्वयं अपनी आँखों की जांच कराई।
शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. लुसी निशा, डॉ. मुशर्रफ इक़बाल तथा उनकी तकनीकी व प्रबंधन टीम द्वारा आँखों की संपूर्ण जांच की गई। इस दौरान मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, ग्लूकोमा सहित अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गई और आवश्यक परामर्श एवं इलाज संबंधी जानकारी दी गई।
आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में सभी लोगों को बिना किसी शुल्क के जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। विशेष रूप से उन लोगों को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया जो आंखों की समस्या, दृष्टि धुंधलापन या अन्य नेत्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
विधायक सऊद असरार ने कहा कि आँखों का स्वास्थ्य जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऐसे शिविर ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने आस्था आई केयर टीम के प्रयासों की सराहना की।
शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी जांच कराई और चिकित्सकों से परामर्श लिया। आयोजकों ने इसे जनहित में एक सफल पहल बताया।