किशनगंज, टेढ़ागाछ। संवाददाता मोहम्मद मुजाहीर
टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन बुधवार को फुलवारिया दुर्गा मंदिर पहुंचीं और दुर्गा पूजा की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, पंचायत समिति सदस्य इस्माइल, सरपंच कैलाश बैसाक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि हर स्तर पर प्रशासन सहयोग करेगा।
स्थानीय लोगों और समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख की सक्रियता की सराहना की और कहा कि उनकी पहल से इस बार का दुर्गा पूजा और भी व्यवस्थित और यादगार बनेगा।
