ठाकुरगंज (किशनगंज)।
गलगलिया सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सूखे नशे का कारोबार इन दिनों चरम पर है। नेपाल और बंगाल से बड़ी संख्या में लोग गलगलिया पहुंचकर ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र नशे का हब बन चुका है।
इसी बीच किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया थाना और भातगांव एसएसबी 41वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।
गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड संख्या 06 के दरभंगिया टोला में ब्राउन शुगर की बड़ी खेप डिलीवर की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद दोपहर 1 बजे पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली।
तलाशी के दौरान संदिग्ध ब्राउन शुगर जैसा चिपचिपा पदार्थ एक पॉलीथिन में लिपटा हुआ बरामद किया गया। उसका कुल वजन 144 ग्राम पाया गया। साथ ही घर से ₹6,12,000 नकद भी जब्त किए गए।
मौके से नशे का कारोबारी मो. शमशाद, पिता महबूब, निवासी दरभंगिया टोला, थाना गलगलिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अन्य तस्कर रोजी बेगम मौके से फरार हो गई।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह एक संगीन अपराध है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, और एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।