किशनगंज। गलगलिया पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1080 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब उन्हें सूचना मिली कि बंगाल से भारी मात्रा में शराब की खेप फारबिसगंज भेजी जा रही है।
सूचना के आधार पर गलगलिया थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर रखी गई 1080 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने जब्त वाहन और शराब को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और सीमा क्षेत्र में निगरानी और सख्त की जाएगी।
