गलगलिया (किशनगंज)। गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार की सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। कार्रवाई एनएच-327 ई पर स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर की गई, जहां बंगाल की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई।
जानकारी के अनुसार, एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL 5C F 9577) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को गलगलिया थाना क्षेत्र के बादल चौक के पास रोक लिया। हालांकि, चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गाड़ी की सघन तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 420.09 लीटर विदेशी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। जब्त शराब में शामिल है:
इंपीरियल ब्ल्यू व्हिस्की: 62.250 लीटर
हेवर्ड 5000 बीयर: (बाकी विवरण प्रतीक्षित)
पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई शराब तस्करी के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती का संकेत देती है।