भागलपुर/नाथनगर।
नाथनगर प्रखंड के निसम्बे पंचायत अंतर्गत गनोरा बादरपुर गांव में नाले का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों का जीवन त्रस्त हो गया है। बरसात के मौसम में पानी का जमाव और गंदगी लोगों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
गांव की निवासी माया देवी पति महेंद्र राम ने बताया कि मुख्य मार्ग पर कूड़े-कचरे के जमाव और पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हमेशा जलजमाव रहता है। इसके साथ ही गांव में आज भी महिला-पुरुष खुले में शौच करते हैं, जिससे गंदगी और बदबू और ज्यादा बढ़ जाती है। बारिश में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है।
ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी और पानी जमाव से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। इलाज पर लोगों को अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान को लेकर मुखिया नीरू देवी से कई बार गुहार लगाई, लेकिन बीते 4 सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। बीडीओ ने भी उन्हें केवल मुखिया से बात करने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया।
समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार 22 सितंबर 2025 को जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा और शीघ्र नाला निर्माण कराकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि समाज के हर लोग इस कार्य के लिए सहयोग देने को तैयार हैं।
