गया (बिहार), गया जिले के शेरघाटी शहर अंतर्गत शेखपुरा मोहल्ला में सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार अपराधियों ने चर्चित चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय घटी जब डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे। तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की। दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली उनके जबड़े में जा लगी।
घटना के बाद शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों ने हमलावरों का विरोध करते हुए ईंट-पत्थर चलाए, जिससे अपराधी मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, हालांकि जांच तेज़ कर दी गई है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश जारी है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और चिकित्सा जगत ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।