ठाकुरगंज। जदयू में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल शनिवार को पटना से अपने गृह क्षेत्र ठाकुरगंज लौटे, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। लौटने पर कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर उन्हें डाकबंगला परिसर तक लाया और वहां एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से गोपाल अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा, “मैं जदयू से शुरू से जुड़ा रहा हूं। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के तमाम नेताओं से मेरे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। आप सभी मेरा साथ दीजिए, ठाकुरगंज का विकास पहले की तरह फिर तेज़ी से होगा।”
गोपाल अग्रवाल के इस कार्यक्रम से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है।
