पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के बयान पर बवाल, शेरशाहवादी समुदाय ने जताई आपत्ति

किशनगंज

कुरगंज के पूर्व विधायक श्री गोपाल अग्रवाल के एक कथित बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने आरोप लगाया है कि श्री अग्रवाल ने प्रेस के माध्यम से दिए गए अपने बयान में शेरशाहवादी विरादरी को “घुसपैठिया” व “बांग्लादेशी” कहकर संबोधित किया, जिससे समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है।

हबीबुर रहमान ने जिला पदाधिकारी किशनगंज को संबोधित एक पत्र में कहा है कि पूर्व विधायक का यह बयान न केवल समुदाय विशेष को अपमानित करता है, बल्कि हिन्दू-मुस्लिम एकता और जिले की सामाजिक सौहार्द्रता को भी नुकसान पहुँचाने वाला है।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि यह बयान जानबूझकर शांति भंग करने और समुदाय विशेष को बदनाम करने की नीयत से दिया गया, जिसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित भी की गई है।

शेरशाहवादी समुदाय ने प्रशासन से मांग की है कि श्री गोपाल अग्रवाल के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाए ताकि जिले की शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

हबीबुर रहमान ने अंत में कहा कि यदि ऐसे बयानों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे सामाजिक तनाव और अधिक बढ़ सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *