विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस को दी धमकी

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस्माइलपुर स्थित देवन मंडल टोला में आयोजित कार्यक्रम के मंच से आशीष मंडल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा— “अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो आप कहिए हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं। इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आँख उठाकर देख लेगा तो उसका आँख निकाल लेंगे।”

हालांकि इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।

आशीष मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। वर्ष 2022 में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि “ना मैं किसी से डरता हूं, ना मेरे पिता डरते हैं, क्योंकि मेरे पापा विधायक हैं।” वहीं, वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी दबंगई सामने आई थी। उस समय नवगछिया के कदवा थानेदार से उनकी कहासुनी हुई थी और उन्होंने थानेदार को ही धमकी दे डाली थी। इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था।

वर्तमान वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है और पुलिस-प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!