लखनऊ, 19 जुलाई 2025 – गोसाईगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। इस छापेमारी में उज्जैन (मध्यप्रदेश) के दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को 18 जुलाई की रात विशेष सूचना मिली थी कि कबीरपुर के पास एक डीसीएम वाहन (UP32BT0307) में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब छिपाई गई है। गोसाईगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और जांच के दौरान पाइपों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद कीं।
गिरफ्तार तस्करों के नाम:
- दिनेश कुमार
- जगदीश कुमार
(दोनों निवासी उज्जैन, मध्यप्रदेश)
बरामदगी विवरण:
- एक डीसीएम वाहन (UP32BT0307)
- 11 पेटी इम्पीरियल ब्लू (1415 बोतल)
- 248 पेटी इम्पीरियल ब्लू (5952 बोतल)
- 144 पेटी मैकडॉवेल्स (144 बोतल)
- 12 पेटी बुडस मैन (60 बोतल)
प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला अंतरराज्यीय तस्करी का प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच और कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सूचना दे दी गई है।
इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) ने गोसाईगंज पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।