किशनगंज: बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां का आज किशनगंज आगमन हुआ। उनके आगमन पर खगड़ा हवाईअड्डे पर जिला प्रशासन द्वारा ससम्मान स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल को सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर (सशस्त्र सलामी) दी गई।
राज्यपाल के स्वागत के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। स्वागत समारोह के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
राज्यपाल किशनगंज जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा और शैक्षणिक संस्थानों के निरीक्षण के उद्देश्य से आगमन पर हैं। उनके इस दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।