भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जन्म जयंती
रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह चंद्रवंशी ने की, जबकि मंच संचालन श्री रिंटू सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जदयू भागलपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद गुप्ता थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में **माननीय विधायक श्री दुलालचंद गौस्वामी** एवं **माननीय विधान पार्षद श्री विजय कुमार सिंह** की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ की गई। इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा एवं पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया।
अपने संबोधन में **माननीय विधायक श्री दुलालचंद गौस्वामी** ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों और गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा है तथा उनकी नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं।
**माननीय विधान पार्षद श्री विजय कुमार सिंह** ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के सच्चे प्रहरी थे, जिनके विचारों को आत्मसात कर समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।माननीय विधायक श्री शुभानंद मुकेश जी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य किया। माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी उनके आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक समरसता और विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है।
वहीं **खाद्य आयोग के अध्यक्ष सह जिला संगठन प्रभारी श्री प्रह्लाद** ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी की विचारधारा जनता दल (यूनाइटेड) की मूल आत्मा है और पार्टी उनके दिखाए मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जदयू के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
श्री विपिन विहारी सिंह जिला अध्यक्ष ,श्री संजय साह महानगर अध्यक्ष , श्री सुड्डू साई पूर्व महानगर अध्यक्ष , श्री धन्नजय मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, श्रीमती रेणु सिंह सदस्य मत्स्य आयोग, श्रीमती शबाना दाउद सदस्य उर्दू परामर्शी कमिटि , श्री महादेव जी सदस्य बिहार खाद्य आयोग, श्रीअर्जुन प्रसाद साह पूर्व जिला अध्यक्ष, श्री बिभूति प्रसाद गोस्वामी पूर्व जिला अध्यक्ष, श्रीमती सोनी कुमारी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ , शालनी साह महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री नंदन राय जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ , श्री प्रदीप कुमार सिंह जिला कार्यालय प्रभारी ,जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष श्री विजय मंडल एवं जदयू के सैकड़ों कार्यकर्त्ता एवं नेता कार्यक्रम में शामिल रहे ।
