रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार।
सरस्वती पूजा क्विज सेंटर द्वारा क्विज प्रतियोगिता राघोपुर में हर साल आयोजित किया जाता वहीं मुख्य अतिथि अजीत कुमार ने बताया कि छोटे छोटे बच्चों को पिछले 6 वर्षों से लगातार क्विज प्रतियोगिता सरस्वती पूजा के इस शुभ अवसर पर ही किया जाता इसका उन बच्चे को प्रतियोगिता कराया जाता जो स्कूल जाने से पहले खुद को तैयार कर विद्यार्थी के रूप में होता जो मूल शिक्षा है वो स्कूल,कॉलेज से पहले दी जाती है लगातार प्रयास जारी है कि मूल शिक्षा बच्चों में जरूरी है साथ ही क्लास वन से दस तक के सभी बच्चे बच्चियां इस प्रतियोगिता में कुल 500 के संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान से तीसरे स्थान लाने वाले बच्चे को शील्ड और मैडल दिया गया साथ अन्य को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यहां की शिक्षा दर प्रतिशत पहले से तो बहुत बढ़ा है क्योंकि मेरे बच्चे भी हैं वो भी कॉलेज तक पहुंचे और इस मंच के माध्यम से ये संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की मूल अस्तित्व है और बच्चों का उत्साह बढ़ाने का काम कर रहा है।साथ ही मिथलेश कुमार ने 6 साल से सरस्वती पूजा क्विज प्रतियोगिता के निर्देशक ग्रीस कुमार, अमित कुमार, नीलकुसुम, उत्तम, सन्नी, मौसम का धन्यवाद किया इन लोगों ने in इस प्रतियोगिता के द्वारा क्विज में सफल प्रतिभागी को प्राइज वितरण करने का काम किया वहीं अभिवावक तुल्य अजीत को इस प्रतियोगिता में आने का शुक्रिया किया।कुछ बच्चे बच्चियां कोमल ,सना,करिश्मा ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में भाग ली हूं और प्राइज जीतने का एक बहुत बड़ा अवसर पर भविष्य में एक अच्छी कुशल छात्र बनना चाहती हूं।
