ठाकुरगंज/बेहबुलडांगी क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी और सम्मानित नागरिक मास्टर सईद आलम एवं उनकी धर्मपत्नी ने हज की पवित्र यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर वतन वापसी की है। जैसे ही उनके आगमन की सूचना क्षेत्र में फैली, उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
परिजनों, शुभचिंतकों, मित्रों और समाज के गणमान्य लोगों ने उनके घर पहुँचकर उन्हें मुबारकबाद दी और उनके लिए दुआएँ मांगी। हज यात्रा से सकुशल वापसी पर लोगों में हर्ष और गर्व की भावना देखने को मिली।
गौरतलब है कि मास्टर सईद आलम, ठाकुरगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा संस्थान “नियम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल” और “वी केयर फॉर ठाकुरगंज” के संस्थापक डॉ. आसिफ़ सईद के पिता हैं। सईद आलम का सामाजिक योगदान, शैक्षिक सेवाएँ और उनके सरल स्वभाव के लिए वे पूरे क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व माने जाते हैं।
इस अवसर पर इलाके के कई बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके हज यात्रा की कुबूलियत की दुआ की।