किशनगंज,
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” अभियान 2025 का आयोजन उत्साह एवं देशभक्ति के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। तिरंगा रंगोली और राखी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता और देशप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान देश के हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से जोड़ता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।