हरिद्वार: उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह करीब 9:15 बजे भारी भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 29 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसा मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ जमा होने की वजह से हुआ। रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी थी।
मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और भीड़भाड़ से बचें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।