मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज बिहार
किशनगंज, बिहार — रोज़गार की तलाश में हरियाणा गए किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के 18 वर्षीय संतोष के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, हरियाणा के एक व्यक्ति ने संतोष को दिनभर कमरे में बांधकर रखा और रात में खेतों में काम करने को मजबूर किया। इसी दौरान हुए एक हादसे में उसका एक हाथ कट गया।
परिजनों का आरोप है कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद आरोपी ने संतोष को लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ दिया। पीड़ित के छोटे भाई ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना का विवरण दिया और कहा, “हम रोज़गार की तलाश में गए थे, लेकिन सोचा भी नहीं था कि भाई के साथ इतनी बड़ी दरिंदगी होगी।”
ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया और राज्य सरकार पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अगर बिहार में पर्याप्त उद्योग और फैक्ट्रियां होतीं, तो युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता और ऐसे हादसे टाले जा सकते थे।